scorecardresearch
 

बेंगलुरु: 'चेकिंग के बहाने रोका और...', एयरपोर्ट पर कोरियाई महिला के साथ यौन उत्पीड़न, कर्मचारी अरेस्ट

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 19 जनवरी को एक कोरियाई महिला पर्यटक के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया. आरोप है कि एअर इंडिया के कर्मचारी अफान अहमद ने टिकट और बैगेज जांच के बहाने महिला को रोका और पर्सनल चेकिंग के नाम पर वॉशरूम के पास ले जाकर उसे अनुचित तरीके से छुआ.

Advertisement
X
आरोपी की पहचान अफान अहमद के रूप में हुई है. (Photo: ITG)
आरोपी की पहचान अफान अहमद के रूप में हुई है. (Photo: ITG)

बेंगलुरु में एक विदेशी पर्यटक के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कोरियाई महिला पर्यटक ने एअर इंडिया के एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपी की पहचान अफान अहमद के रूप में हुई है. यह घटना 19 जनवरी की बताई जा रही है. 

चेकिंग के बहाने शुरू की बात

जानकारी के मुताबिक, इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी ने महिला को रोका और टिकट व बैगेज जांच के बहाने बात शुरू की. एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने महिला से कहा कि उनके चेक-इन बैग से बीप की आवाज आ रही है और अगर काउंटर पर दोबारा जांच कराई गई तो फ्लाइट में देरी हो सकती है. 

महिला को वॉशरूम के पास लेकर गया आरोपी

इसके बाद उसने महिला को पर्सनल चेकिंग की सलाह दी. इसके बाद आरोपी महिला को वॉशरूम के पास ले गया, जहां उसने बिना सहमति के महिला को अनुचित तरीके से छुआ. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी 'ओके, थैंक यू' बोलकर वहां से चला गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना से सदमे में आई महिला ने तुरंत एयरपोर्ट सिक्योरिटी से शिकायत की जिसके आधार पर सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

एअर इंडिया ने कर्मचारी को नौकरी से निकाला

AISATS के मुताबिक घटना सामने आते ही संबंधित कर्मचारी को तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया. कंपनी ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पीड़िता को हर जरूरी सहयोग दिया गया है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए आंतरिक जांच कर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है, साथ ही मामले में जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement