Viral Jokes in Hindi: घर में हमेशा खुशनुमा माहौल बनाए रखना चाहिए और इसके लिए जरूरी है हंसना-हंसाना और खिलखिलाना. इससे मूड फ्रेश भी रहता है. अगर आप भी हमेशा हंसते खिलखिलाते और स्वस्थ रहना चाहते है तो पढ़िए ये मजेदार चुटकुले.
1) दादी: अरे बिटिया... तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा.
लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए.
नातिन: लेकिन क्यों दादी?
दादी: अरे कभी पति घर नहीं हुआ, तो भूखे पेट सोएगी क्या...
2) फकीर: आपके पड़ोसी ने पेट भर कर खाना खिलाया है... आप भी कुछ खिलाओगे?
चिंटू: यह लो हाजमोला.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पुलिस अफसर (चोर से): तुमने इतनी चोरियां कीं, लेकिन सब अकेले ही?
चोर (पुलिस अफसर से): आप तो जानते ही हैं आजकल ईमानदार आदमी मिलते ही कहां है?
4) विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन कार में आते हुए.
दूल्हा: घर से 12 किलोमीटर दूर आ गई हो, अब क्यों रो रही हो?
दुल्हन: मुझे खिड़की के पास बैठना है.
दूल्हा भौंचक्का रह गया...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-