scorecardresearch
 

Funny Jokes: बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की तारीफ तो बाइक वाले ने क्यों उड़ाया मजाक? सुनकर हंसेंगे आप

Hindi Jokes: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए है जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे.

Advertisement
X
Hindi Viral Chutkule
Hindi Viral Chutkule

Hindi Latest Jokes: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे मानसिक तनाव समेत कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार चुटकुले और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

> प्रोफेसर- क्या आप जानते है wife झगड़ालू क्यों होती है ?
छात्र- क्योंकि इसका फुलफॉर्म है Without Information Fighting Everytime...

> टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती ?
मम्मी- वह कबसे परी हो गई ?
टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं...
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी...

> ट्रैफिक सिग्नल पर...
बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है.
बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं...

> मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...  
चिंकी- मुझे पता है. पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है...

Advertisement

> बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो ?
गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 का सिक्का कल निगल लिया था.
बॉयफ्रेंड- इसमे टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 का सिक्का लेता कौन है.
गर्लफ्रेंड आग बबूला...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
 
 
 

 

Advertisement
Advertisement