Viral Jokes in Hindi: हंसना-हंसाना अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले जो आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर.
1) मोहन: नेताजी आपका बेटा फेल हो गया है और आप मिठाई खिला रहे हैं...?
नेताजी: 80 बच्चों की क्लास में 60 फेल हैं तो बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है न.
मोहन भौंचक्का...
2) पिताजी: रावण कौन था ?
मिंटू: खामोश...
पिताजी: तुझे इतना भी नहीं मालूम...स्कूल में क्या पढ़ता है ?
चल टेबल पर से महाभारत उठाकर ला, मैं अभी बताता हूं...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) दुकानदार: बहनजी आप दुकान पर आती हैं , गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?
कस्टमर: हमेशा लेती हूं ,पर आप ध्यान नहीं देते...
4) सोनू: तुम जानते हो मोनू कि भारत कभी बंद नहीं हो सकता...
मोनू: वो कैसे?
सोनू: क्योंकि इंडिया गेट पर कोई गेट ही नहीं है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)