Viral Chutkule in Hindi: सारी उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये ठहाकेदार चुटकुले.
1) दो सहेली आपस में बात करती हुईं...
रीता: जन्म लेना और मरना आज के जमाने मे बहुत महंगा हो गया है.
गीता: हां, सिजेरियन के बिना कोई आता नहीं और वेंटिलेटर के बिना कोई जाता नहीं...
2) चिंटू: तुम इस ऑफिस से कब से काम कर रहे हो ?
मिंटू: जब से बॉस ने नौकरी से निकालने की धमकी दी है...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) रमेश: यार सुरेश, मेरी और गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है.
सुरेश: कब हो रही है ?
रमेश: मेरी 14 अगस्त को है और उसकी 14 सितंबर को...
4) बॉयफ्रेंड: तुम इतनी टेंशन में क्यों हो ?
गर्लफ्रेंड: यार मैंने 50 का सिक्का कल निगल लिया था.
बॉयफ्रेंड: इसमे टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 का सिक्का लेता कौन है.
गर्लफ्रेंड आग बबूला...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)