Viral Chutkule in Hindi: खुशमिजाज अच्छी सेहत का राज माना जाता है. इसके लिए हंसना-हंसाना, खिलखिलाना बहुत जरूरी है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आपका मन हो जाएगा खुश.
1) बॉयफ्रेंड: वाह... तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो.
गर्लफ्रेंड: तुम बड़े वो हो..
बॉयफ्रेंड: अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो? आखिर क्या करती हो ?
गर्लफ्रेंड: फोटोशॉप
बॉयफ्रेंड को आ गए चक्कर...
2) शादी के बाद एक लड़की पहली बार अपने पति के साथ ससुराल गई...
पति (साली से): आपके गांव में सबसे मशहूर चीज क्या है?
साली: एक ही चीज मशहूर है, वह आप ही ले गए...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बब्लू: यार ये नया फोन किसका है? बड़ा मस्त लग रहा है...
डब्लू: मेरा नहीं है यार.
बब्लू: फिर किसका है?
डब्लू: गर्लफ्रेंड का उठाया है.
बब्लू: क्यों ?
डब्लू: यार वो रोज कहती थी, आप मेरा फोन नहीं उठाते.
आज मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया...
4) एक बुजुर्ग व्यक्ति: बेटा कैसे हो?
बच्चे: ठीक हूं
बुजुर्ग व्यक्ति: पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा: बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह.
बुजुर्ग: क्या मतलब?
बच्चा: भगवान भरोसे...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-