पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त.
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था
कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती.
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया...
टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी, कोई भी क्लास मिस मत करना.
चुन्नू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम.
टीचर- क्यों?
चुन्नू- मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देंगी...
बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है.
पापा- क्यों?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी.
पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया.
लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार पड़ गई.
पति गुस्से से बोला - 100 बार कहा है कि चीजें देख कर खरीदा करो,
अब पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ...
देवर- आप बहुत सुंदर हो भाभी जी, आप एकदम रानी जैसी हो.
भाभी- अरे, सच में क्या?
देवर- जी, भाभी जी.
भाभी- और क्या बताओ क्या कर रहे हो अभी?
देवर- मजाक
पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी...
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)