Majedar Chutkule: हंसना, खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है.
> एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.
मां- काईकू रोरा ?
मोटू- टीचर मारी मेरेकू
मां- काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?
मोटू- मैं मुर्गी बोला उसकू.
मां- अरे काईकू ऐसा बोला रे ?
मोटू- काईकू बोले तो ? हर पेपर में आंडा देरी मेरेकू.
> टिल्लू सड़क पर जा रहा था,
कि तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई.
रूमाल से सिर साफ करते हुए पप्पू बोला- भगवान का लाख लाख शुक्र है,
कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> कीटू शोरुम वाले से- भईया उषा का कूलर है?
शोरुम वाला- हाँ है.
कीटू- दे दो वो मंगा रही है.
> पत्नी और सूर्य में क्या समानता है........
आप इन दोनों को घूरकर
नहीं देख सकते.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)