scorecardresearch
 

Latest Jokes: 'आज रात मैं छत पे सोऊंगा', टोलू की इस पोस्ट पर क्यों आए ढेरों लाइक्स?

Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए किसी थोरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार, डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है. आइए पढ़ते हैं लेटेस्ट वायरल जोक्स.

Advertisement
X
Viral Jokes
Viral Jokes

Viral Jokes: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने और टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

> गर्मी के दोहे:
पंखा देखत रात गयी,
आई न फिर भी लाईट….
गाते रहे मच्छर कान मैं
“पार्टी ऑल नाईट” 

> एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, “आज रात मैं छत पे सोऊंगा ”.
फिर क्या…
1000 मच्छरों ने Like कर दिया.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां , मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

> टिल्लू- यार सीटू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
सीटू- अच्छा फिर क्या हुआ?
टिल्लू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा जो ले लिया था.

> एक आदमी अपने घर पर टीवी देख रहा था,
तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा- नहीं नहीं घोड़े से मत उतरना,
यह चाल है, या एक जाल है,
मरेगा, मरेगा. 
पत्नी- अरे टीवी में ऐसा क्या देख रहे हो?
पति- हमारी शादी की डीवीडी.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 

Advertisement
Advertisement