लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की - तुम्हारे घर में कौन-कौन है?
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे!
लड़का- जरा मेरी आंखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना.
लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है.
लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना,
मेरी आंख में मच्छर चला गया है, गौर से देख और निकाल इसे!
मास्टर जी- बताओ कुतुब मीनार कहां है?
गट्टू- पता नहीं.
मास्टर जी- फिर बेंच पर खड़े हो जाओ.
गट्टू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है.
पिंकू - डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो?
डॉक्टर - हां आप की आखें बहुत कमजोर है?
पिंकू - इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया?
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है.
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)