scorecardresearch
 

जब शादी के लिए हाथी ने चींटी को किया प्रपोज, पढ़ें सोशल मीडिया पर Viral Jokes

भागदौड़ भरी जिंदगी में फुर्सत से हंसने के पल भी नहीं मिलते. दिनभर टेंशन में इंसान हंसना और मुस्कुराना भूल ही जाते हैं. ऐसे में चुटकुले और जोक्स हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने में अहम भूमिका निभाते हैं. हंसने-हंसाने और खिलखिलाने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

Advertisement
X
पढ़े मजेदार चुटकुले
पढ़े मजेदार चुटकुले

> सोनू लड़की देखने गया
 मोनू: कितने तक पढ़ी हो
 लड़की: B.A तक
 सोनू ने मना कर दिया
 और बोला दो अक्षर पढ़ी है, वो भी उलटा

 

> हाथी ने चींटी को प्रपोज किया
 चींटी ने जवाब दिया- मैं भी तुम से प्यार करती हूं
 हाथी: तो फिर शादी से क्यों मना करती हो?
 चींटी: मैं तुमसे कितनी बार कह चुकी हूं
 मेरे घर में इंटर-कास्ट शादी तो हो सकती है
 लेकिन इंटर-साइज नहीं

 

> सोनू अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने की कोशिश में फोन करता है
 ट्रिंग ट्रिंग…आंटी पायल है? 
 महिला: हां बेटा, दोनों पैरों में है.

 

> टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जीवों का नाम बताओ ?
  सोनू : मेंढक
  टीचर : वाह, बाकी चार भी बताओ
  सोनू : उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई

 

> भिखारी : भगवान के नाम पर कुछ दे दो 
  लड़की : कुछ नहीं है बाबा, माफ करो
  भिखारी : कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो,
  बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement