Funny Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु, दोनों लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला....
> प्रेमी- क्या तुम जानती हो संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गर्म हो सकता है.
प्रेमिका- हां जरूर, क्यों नहीं, जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?
> पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा- मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी- कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति- क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी- हमारा पेटीकोट
> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
प्रेमी- शाहजहां जितना,
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ,
प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> भगवान बोले- करोड़ों साल के बराबर
फिर महिला बोली- और करोड़ों रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान बोले- रत्ती बराबर लालच से.
महिला बोली- एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए.
> टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)