Funny Memes: मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के साथ अपने चेहरे पर रौनक लाने के लिए हंसना और मुस्कुराना बहुत जरूरी है. हंसने और ठहाके लगाने में चुटकुले और जोक्स काफी हद तक मददगार साबित होते हैं. पढ़ें मजेदार चुटकुले.
>बेटा- पापा आप डॉक्टर कैसे बने?
पापा- बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है
बेटा-: हां, जानता हूं, इसीलिए ही तो पूछ रहा हूं कि आप डॉक्टर कैसे बने ..???
पापा- दे थप्पड़.....दे थप्पड़
>टीचर- इस वाक्य में खाली स्थान भरो,
900 चूहे खाकर बिल्ली...... चली.
छात्र- 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली.
टीचर- मजाक करता है? निकल जा मेरी क्लास से.
छात्र- सर, ये तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया, वरना 900 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चिंटू- 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर चलने लगा.
टीचर: क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या ?
चिंटू: वो बात नहीं है.
मुझे अगले पेपर की तैयारी करनी है.
> पति-पत्नी में लड़ाई हुई तो पति घर से चला गया,
पति: रात को फोन पर,”खाने में क्या है”
पत्नी: ज़हर.
पत्नी: मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)