scorecardresearch
 

Jokes: अकबर ने जब बीरबल से पूछा यह सवाल, जवाब सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट!

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं. अगर आप बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो नीचे दिए गए चुटकुलों को पढ़कर थोड़ा हंसें और अपनी सेहत बनाएं. खुद हंसने के साथ-साथ दूसरों को भी हंसाएं.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Majedar Chutkule: आजकल लोग काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हंसना ही भूल जाते हैं लेकिन, हंसना सेहत के लिए और मन के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसीलिए आज सारी परेशानियों को भूल जाइए और कमर कस के तैयार हो जाइए जोरदार हंसी हंसने के लिए.

अकबर: बीरबल मुझे बताओ अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे?
बीरबल:  महाराज मैं सब को बुला लेता हूं फिर बताता हूं.
बीरबल सबको बुलाता है और 11वें का हाथ पकड़ कर कहता है महाराज यही है वो जिसने सबसे ज्यादा काम किया है.
अकबर:  तुमने कैसे पहचाना इसको?
बीरबल:  महाराज मैंने इसका मोबाइल चेक किया है इसके मोबाइल की बैटरी 98% है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> बेटा:  पिताजी में बीएससी पास हो गया हूं. आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवाई बनाऊंगा.
पिता:  भगवान से डर बेटा जिसके कारण बिना परीक्षा दिए पास हुआ है उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है.

मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां: बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू :ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां , मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

Advertisement

> टीटू- यार सीटू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
सीटू- अच्छा फिर क्या हुआ?
टीटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा जो ले लिया था.

> आजकल के होथियार बच्चे
पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना. 
बेटा-ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.) 

 

Advertisement
Advertisement