Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...
>इंटरव्यू में बॉस ने पूछा - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का - हाँ
बॉस - कुछ बोल के दिखाओ
लड़का - डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन!
बॉस - बॉस बेहोश
>पत्नी से झगड़ा के बाद मैंने कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी,,
साला, तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा!
>टीचर – संजू यमुना नदी कहां बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहां बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
>बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है.
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
>टीचर: तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
सचिन -हाँ सर..
एक बुजुर्ग धीरे धीरे अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया तो जल्दी पहुंच गए
>पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे, तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए, तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए।
बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते है.
पिता- क्यों ?
बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.
डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है
ये भी पढ़ें -