Latest Jokes 2022: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.
> भाई- क्यों रो रही हो ?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते.
> मास्टर जी - दशमलव किसे कहते हैं...?
चिंटू - जब 10 से LOVE हो जाए,
उसी को दशमलव कहते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढञने के लिए यहा क्लिक करें
> डॉक्टर - कहां दर्द है?
मरीज - अगर फीस कम करते हो,
तो बताऊंगा! वरना खुद ही ढूंढो!
डॉक्टर साहब बेहोश!
> परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं?
मौंटी ने धमाकेदार जवाब दिया -
सच्चा मित्र वह होता है, जो आपकी गालियां सुनता है
और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता करता है...!
आपकी क्रश को भाभी-भाभी बोलता है और आपके घरवालों की नजरों में गिरा रहता है.
> एक लड़के की नए ऑफिस में नौकरी लगी.
मां ने पूछा - बेटा कैसा चल रहा है तेरे ऑफिस का काम?
लड़का - मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं.
मां - अच्छा, वो कैसे.?
लड़का - ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है, तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं.
मां के उड़े होश.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)