> अंधा आदमी आर्मी में भर्ती होने गया
कर्नल- तुम अंधे हो, तुम मेरे किस काम आओगे?
अंधा- अंधाधुंध फायरिंग के लिए.
> एक लड़की का फोन Toilet में गिर गया
Toilet से जिन्न प्रकट हुआ
जिन्न ने लड़की को सोने का फोन दिया और कहा, ये लो तुम्हारा फोन
लड़की ने “कुल्हाड़ी” वाली कहानी तो सुनी थी तो वह ईमानदारी से परिचय देते हुए बोली,
लड़की- ये सोने का फोन मेरा नहीं है.
जिन्न- पगली रुलायेगी क्या? धोकर देख तेरा ही है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया.
> पहला कैदी -तुम जेल में कैसे आये?
दूसरा- छोटी सी रस्सी चुराने के अपराध में.
पहला-लेकिन ऐसा नहीं हो सकता.
दूसरा-अरे भाई ऐसा ही था, लेकिन रस्सी के सिरे पर भैस भी बंधी हुई थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)