Majedar Chutkule: हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> टिल्लू पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई
एयरहोस्टेस- कृपया सभी लोग अपनी अपनी बेल्ट बांध लें।
टिल्लू- पर मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूं। मैं क्या करूं?
> टीटू-- मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि लाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे।
शीटू- अबे ये तो कुछ भी नही.
टीटू- कैसे?
शीटू मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे की पान चबा कर बिस्तर पे थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे।
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति- तुझे अंग्रेजी आती है?
पत्नी- हां बहुत
पति- तो इसकी अंग्रेजी बता, 'मैं तुझे मार दूंगा'...
पत्नी- अंग्रेजी गई भाड़ में, पहले हाथ तो लगा के दिखा।
> चंटू- ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
मंटू- ने पूछा- कैसे ?
चंटू- बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)