> गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड सोनू को मिला.
सोनू- गर्लफ्रेंड थी तो क्या हुआ, जाऊंगा तो मैं जरूर.
प्यार अपनी जगह, बटर चिकन अपनी जगह.
> गोलू अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ अपने हाथ में लिए बाजार में घूम रहा था.
तभी एक पुलिसवाले ने रोककर बोला- कोरोना काल में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है.
गोलू अरे, सर. इसका हाथ छोड़ते ही, ये किसी दुकान में घुस जाती है, इसीलिए पकड़ा हुआ है.
फिर खर्चे बढ़ जाते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
छात्र- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए.. क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे.
> जज- तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में जलती हुई माचिस की तीली क्यों रखी?
चोर- उसने ही कहा था कि अगर जमानत करवानी है तो पहले जेब गरम करो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)