scorecardresearch
 

Funny Chutkule: पति ने पत्नी से क्यों कहा- काश तुम बकरी होतीं? जानकर लगाएंगे जोर के ठहाके

Hindi Chutkule: अगर आप हंसने और खुश रहने की आदत डाल लें तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से सुलझा सकते है. हंसने से मन थोड़ा शांत होता है, जिससे अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं. तो आइए हंसने-हंसाने और ठहाके लगाने के लिए पढ़ते हैं ये मजेदार चुटकुले.

Advertisement
X
Majedar Jokes
Majedar Jokes

Latest Funny Jokes 2022: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

> चिंटू- आज वैलेंटाइन डे है, मैं गर्लफ्रेंड को क्या दूं?
मिंटू- दिखने मे कैसी है?
चिंटू- मस्त है.
मिंटू- फिर तो मेरा मोबाइल नंबर दे दे.

> बॉयफ्रेंड- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं.
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं.
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है.
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
ब्वॉयफ्रेंड- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं…और कितनी छोड़ूं मेरी मां.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें

> पति - तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी - क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति - काश तुम एक बकरी होती
पत्नी - तो फिर क्या करते?
पति  - फिर मैं तुझसे पूछता कि
बता कौन ज्यादा गलती करता है.
और तुम चिल्ला के बोलती -
"मैं...मैं...मैं..."

> शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए
I Love You से भी असरदार शब्द है.
लाओ आज बर्तन में मांज देता हूं.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement