> पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी...!
पति - कितना काम करेगी तू...? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या...? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली...!
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए...!
> किडनैपर- तुम्हारी बेटी अब हमारे कब्जे में है
मां- बात करवाना जरा उससे
किडनैपर ने बेटी को फोन दिया
मां- तू वहां क्या कर रही है
अब धनिया लाके कौन देगा मुझे?....
> बॉस ने अपने जूनियर के सामने पानी भरे गिलास में एक छोटा सा कंकड़ डाल दिया और सबसे पूछा-
कंकड़ क्यों डूब गया
सभी ने एक जैसा जवाब दिया
सर कंकड़ भारी था इसलिए डूब गया
फिर बॉस ने अपने प्रिय चेले से पूछा
तुम बताओ कंकड़ क्यों डूब गया
उसने बहुत ही सुंदर जवाब दिया
सर मुझे तो एक बात समझ आई कि जिसको आपने छोड़ दिया समझो वो डूब गया...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कही जा रही थी
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया तो चींटी ने पूछा
भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?....
> चींटी (हाथी से)- तुम्हारी उम्र कितनी है?
हाथी- 5 साल
चींटी- बाप रे, तुम इतनी जल्दी इतने बड़े हो गए!
हाथी- आई एम ए कॉम्प्लान बॉय
वैसे तुम्हारी उम्र कितनी है?
चींटी- 10 साल
हाथी- फिर भी तुम इतनी छोटी दिखती हो
चींटी- पॉन्ड्स एज मिरेकल, बढ़ती उम्र मानो थम-सी जाए....
> पिंटू- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह बर्तन फेंककर मारती है
चिंटू- अभी मार रही है या पहले से
पिंटू- 5 साल पहले से
चिंटू- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पिंटू- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.....
> पिंकू अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा था
सिंटू- अबे यार, तू अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा है?
पिंकी- तो मेरा बाप कौन सा पेट्रोल पंप है, जो उड़ जायेगा...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)