scorecardresearch
 

Jokes: पत्नी की तारीफ के पुल क्यों बांध रहा पति, असल वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपसी हंसी

Funny Jokes In Hindi: जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

Advertisement
X
Viral memes
Viral memes

> डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बिल्लू- टीचर के लिए
डॉक्टर- पर क्यों?
बिल्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.

> पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी - थैंक्स.
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.
पत्नी-आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं

जब बॉयफ्रेंड ने कहा- खाते वक्त बात नहीं करते, फिर गर्लफ्रेंड की बात सुनते ही बोलती हुई बंद!

>लड़की का एक्सीडेंट हो गया..
डॉक्टर- आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की- क्या ये अब सही नहीं होंगे?
डॉक्टर- नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की- ओह नो! अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर- धीरज रखिए.. ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की- अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है!
दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था.. नो रिटर्न.

>मरीज- डॉक्टर साहब, साफ-साफ बताइए कि मुझे बीमारी क्या है?
डॉक्टर- देखिए, आप बहुत खाते हैं, बहुत शराब पीते हैं और बहुत आलसी हैं
मरीज- ओके डॉक्टर साहब, अब यही बातें अपनी टेढ़ी-मेढ़ी हैंडराइटिंग में
अंग्रेजी में लिख कर दे दें, ताकि मैं ऑफिस से एक हफ्ते की छुट्टी ले सकूं.

Advertisement

Jokes: चोलू ने लड़की वालों के सामने इतनी लंबी-लंबी फेंकी, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

> पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां.. वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की 'पूजा' पहले हुई.

> मैडम डंडा लेके क्लास में आईं
मैडम- पिंकी तुम कल स्कूल क्यों नहीं आई थी?
पिंकी- मैडम मैं सपने में जापान पहुंंच गई थी
मैडम- बिल्लू तुम कहां थे कल?
बिल्लू- मैडम, मैं पिंकी को एयरपोर्ट छोड़ने गया था.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं हैं.)

 

Advertisement
Advertisement