> डॉक्टर- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करो
गोलू- जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूं.
डॉक्टर- कितनी देर खेलते हो?
गोलू- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती…
> एक बार दो चूहे बाइक पर जा रहे थे...
तभी रास्ते में उन्हें एक शेर का बच्चा मिला
शेर का बच्चा: मुझे भी बाइक पर बैठा लो
चूहों ने कुछ देर सोचा और फिर कहा
देख ले फिर तेरी मम्मी बोलेगी की तू गुंडों के साथ घूमता है...
Jokes in Hindi: परीक्षा में कठिन पेपर देखकर घबराने की बजाए तुरंत करें ये उपाय, पढ़ें वायरल चुटकुले
> सोनू- किस बात से परेशान है?
मोनू- यार घर वालों से हूं.
सोनू- घर वालों ने क्या किया?
मोनू- जिस दिन सोचता हूं की कुछ नया करूंगा,
उसी दिन घर वाले गेहूं पिसवाने भेज देते हैं...
> एक प्लेन तूफान में फंस गया…
पायलट ने कहा: किसी को बचने की दुआ आती है क्या?
एक आदमी खुश होकर बोला: हां, मुझे आती है.
पायलट- ठीक है...आप दुआ कीजिए
एक पैराशूट कम है.
> बेटा - पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया गया है.
पिता - क्या हुआ?
बेटा - गणित के मास्टर ने पूछा 5x8 कितने ? मैंने बोला- 40
पिता - तो?
बेटा - तब उसने पूछा 8x5 कितने?
पिता - तो पागल इसमें अंतर क्या है?
बेटा - बिलकुल, मैंने भी ऐसे ही कहा.
Jokes: नर्स का हाथ लगते ही ठीक हो गया मरीज, चुटकुला पढ़ लोटपोट हो जाएंगे आप
> एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है. उठा ले मुझे...
तभी भगवान ने यमदूत को भेजा...
यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया.
आदमी: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे.
> लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना...
लड़की वालों के आते ही…
चोलू - पापा जरा चाबी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं!!!
पापा बेहोश.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)