scorecardresearch
 

Hindi Chutkule: जब पत्नी ने जाहिर की पति के मुंह से दो प्यारी बातें सुनने की ख्वाहिश... फिर हुआ कुछ ऐसा

Viral Chutkule: कहते हैं इंसान के सेहतमंद रहने के लिए तनाव मुक्त होना जरूरी है. तनाव को कम करने के लिए हंसना और मुस्कुराना सबसे अच्‍छा उपाय है. हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने में कई बार जोक्स और चुटकुले अहम भूमिका निभाते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स और चुटकुले.

Advertisement
X
VIral Jokes in Hindi
VIral Jokes in Hindi

> पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.


> पति - पत्नी को मूवी देखने जाना था.
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था.
पति (चिल्लाते हुए) - अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं. समझ में नहीं आता.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है.
चपरासी - बाबू से जाकर मिल लो.
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली- बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो.

 

> मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा - बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है.
उसका मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है.
बेटा बोला - रहने दे मां, तू घबरा मत... वो सेल्फी ले रही है.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 


 

Advertisement
Advertisement