> खचाखच भरी मुंबई लोकल में एक खूबसूरत महिला सफर कर रही थी.
अचानक किसी ने जंजीर खींच दी.
पास में खड़े...कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया.
महिला-आराम से खड़े हो जाओ.
लड़का- सॉरी.
कुछ देर बाद...किसी ने फिर जंजीर खींच दी.
महिला- काय करतो तुमी.
कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं.
> टिंकू- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल...
टिंकू- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है...!
डॉक्टर बेहोश
> आज की जनरेशन
चेटिंग चेटिंग, येस पापा
गर्लफ्रेंड सेटिंग, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा
ओपन योर वॉट्सऐप
हा हा हा...
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा...
नहीं... नहीं... घोड़े पर से मत उतर...
पागल मत उतर..
ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है.
कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ.
पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो.
आदमी- हमारी शादी की DVD
> टिंकू गर्लफ्रेंड से- तुम रो क्यों रही हो?
गर्लफ्रेंड - मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है...
फिर भी यह उड़ नहीं रहा.
> चोलू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
चोलू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
चोलू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस बेहोश!
> खाना पकाते समय पत्नी गुनगुनाकर रोमांटिक अंदाज में अपने पति से बोली...
अगर तुम मिल जाओ... जमाना छोड़ देंगे हम.
पति ने भी रोमांटिक अंदाज में बोला...अगर तुम जमाना छोड़ जाओ... दूसरी ढूंढ लेंगे हम.
> मौंटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शौंटी- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
मौंटी- क्यों?
शौंटी- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)