scorecardresearch
 

Jokes: पिता ने कहा- बेटा लड़की वाले स्कूटर दें तो कार मांगना, बेटे ने दिया ऐसा जवाब

Viral Chutkule: सुबह-सुबह पार्क में आपने लोगों को नकली हंसी हंसते देखा होगा. ऐसा करने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा बना रहता है.

Advertisement
X
Jokes In Hindi
Jokes In Hindi

Majedar Chutkule: जब हम हंसते हैं तब हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनने लगती हैं. इससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. जो लोग बॉडी पेन की समस्या से परेशान रहते हैं, उन्हें भी हंसते रहना चाहिए क्योंकि हंसने से दर्द में राहत मिलती है. 

> बाप- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना, कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो बंगला मांगना…
बेटा - पापा अगर वो लड़की दे तो उसकी मां को भी मांग लूं क्या? 
बाप खुशी के मारे बेहोश.

> Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी.
पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> हमारी शख्सियत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे गालिब… हम तो कब्रिस्तान से भी गुजरते हैं तो मुर्दे उठ कर कहते हैं. ..
भाई लगी कहीं नौकरी

> घर वाले मुझे
सुबह-सुबह ऐसे उठाते हैं,
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूं!

> पत्नी – अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते ?
पति – अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या .

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement