scorecardresearch
 

Viral Joke: स्टॉप पर बस लेट हुई तो लड़की ने चुटकियों में खरीद ली BMW, ये चुटकुले पढ़कर खूब हंसेंगे आप

Hindi Jokes 2022: मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में हंसना और मुस्कुराना अहम भूमिका निभाता है. विपरीत परिस्थितियों में भी खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. आपके चहरे पर मुस्कान बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले.

Advertisement
X
Viral Jokes
Viral Jokes

Funny Jokes: हंसना एक नैचुरल प्रोसेस है. हंसी मजाक की बातों से खुद ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे में फनी जोक्स और चुटकुले पढ़कर आप खुद हंसने के साथ दूसरों को भी प्रसन्न रख सकते हैं. 

> लड़की- यार कल तो मैं परेशान हो गईं
बॉयफ्रेंड- वो कैसे?
लड़की- यार बस स्टॉप पर एक घंटे तक बस ही नहीं आई
फिर मैंने BMW खरीदी
बॉयफ्रेंड- वाओ तुमने BMW खरीद ली क्या ?
लड़की- और क्या BMW यानि बिलसेरी मिनिरल वाटर
अरे बहुत तेज प्यास जो लगी थी.
लड़का हसंते-हंसते हो गया लोटपोट!

 

> मिंकी- क्या हुआ रो क्यों रही हो?
सहेली- मैं तो लुट गयी बर्बाद हो गयी
मिंकी- क्यों पति में पिटाई की क्या ?
सहेली- मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है
मिंकी- तुमको कैसे पता?
सहेली- मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> नई नवेली बहू घर आई,
देवर के बच्चे- आइसक्रीम बना के खिला दो,
बहू आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी
थोड़ी देर बाद सास चिल्लाई- बहू ये फ्रिज में मंदिर का घंटा क्यों रखा है?
बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था कि दूध में चीनी डालकर 1 घंटा फ्रिज में रखें, मैंने रख दिया.
सास बेहोश.

Advertisement

 

> आप भी निगाहें उस शख्स को खोज रही हैं,
जिसने कहा था “बस दसवीं कर ले फिर मामला सेट है”.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement