> बॉयफ्रेंड: क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
गर्लफ्रेंड: हां जरूर, क्यों नहीं
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं...
> बॉयफ्रेंड: कहां हो तुम?
गर्लफ्रेंड: होटल में हूं बहुत तेज भूख लग रही थी है, इसलिये यहां खाना खा रही हूं, आप कहां हो?
बॉयफ्रेंड: लंगर में...तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ा हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना!
> सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला: मेरे साथ चलोगी?
लड़की: कहां?
लड़का: जहां तुम कहो
लड़की: अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं
लड़का: लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> जुआ खेलने के जुर्म में पुलिस ने गप्पू, टप्पू और चिंटू को गिरफ्तार कर लिया...
जेल ले जाकर तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया
पुलिस ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज आई: भौं-भौं...
पुलिस वाला: लगता है इसमें कुत्ते हैं
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आई- म्याऊं म्याऊं...
पुलिस वाला: लगता है, इसमें बिल्ली है...
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आई,
फिर तीन-चार बार और लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आई...
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से गप्पू की आवाज आई: मैं आलू हूं, आलू...!
> सब्जीवाला: भैया, मैडम जी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ी हैं क्या?
पति: आश्चर्यचकित होते हुए, हां लेकिन तुम्हे कैसे पता?
सब्जीवाला: क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं.
> संजू की शादी एक नर्स से हो गई...
बंटी और कैसी कट रही है...?
संजू पूछ मत यार, जब तक- सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)