Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आस-पास की फिजा खुशनुमा रहती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...
> मोनू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन...झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर - सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
> सोनू एक दारू की दुकान पर गया और दारू की बोतल मांगने लगा
दुकानदार: दारू खत्म हो गई है कल आना।
सोनू: लेकिन मुझे दारू आज ही चाहिए।
दुकानदार: भाई गुस्सा क्यों होते हो,शांति से बात करो....
सोनू: तो ठीक है बुलाओ शांति को...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
> रवि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई
पुलिस - बाहर निकल बे
रवि - माफ कर दो साहब
पुलिस - दारू पीकर गाड़ी चलाता है।
रवि - अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे...
> राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
रमेश- गूगल डार्लिंग
राकेश- ये कैसा नाम हुआ।
रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).
ये भी पढ़ें -