Funny Jokes in Hindi: हंसना-हंसाना, खिलखिलाना सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी है. ऐसे में आपको खूब हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लाए हैं मजेदार जोक्स.
1) बेटा: पिताजी मैं 12वीं पास हो गया.
अब मैं डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवा बनाऊंगा.
पिताजी: तू जिस कोरोना की वजह से पास हुआ उसी से दगा करेगा?
2) महिला: भईया लाल मिर्च देना...
दुकानदार(नौकर से): हरी... मिर्च दे जल्दी.
महिला: भईया ,हरी नहीं लाल मिर्च चाहिए.
दुकानदार: बहनजी, आपको तो लाल मिर्च ही दूंगा ,हरी तो मेरे नौकर का नाम है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चिंकी: जीजू ,आप एक सप्ताह मैं कितनी बार दाढ़ी बनाते हो ?
जीजाजी: पचास से साठ बार.
चिंकी: ये कैसे हो सकता है.
जीजाजी: अरे...मैं नाई जो ठहरा.
4) चिंटू: यार ,ये शादी का मतलब क्या होता है ?
मिंटू: धूमधाम से खुद की सुपारी देना .
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-