-गोलू ने अपनी बीवी को मैसेज किया...
आज मेरे दोस्त भी साथ आ रहे हैं, खाना बना कर रखना...
बीवी मैसेज देखती है लेकिन रिप्लाई नहीं करती...
गोलू – मेरी सैलरी भी बढ़ गई है... तुम्हारे लिए कुछ लेते हुए आऊंगा.
बीवी का तुरंत रिप्लाई आता है – साड़ी लेते हुए आना.
गोलू – बस चेक कर रहा था कि तुम मैसेज पढ़ रही हो या नहीं... अब खाना बना देना टाइम से, कोई सैलरी नहीं बढ़ी है मेरी.
-राजू सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था, जिसमें लिखा था – "पत्नी छोड़ो और झोला पकड़ो..."
यह पढ़ते ही राजू का सिर चकरा गया...
फिर राजू चश्मा लाया और ध्यान से पढ़ा...
अखबार में लिखा था – पन्नी छोड़ो और झोला पकड़ो...
-पिंकी को एक लड़का प्यार से पूछता है –आप क्या करती हो?
पिंकी – तुम जैसे लड़कों को इग्नोर...
-बीवी – इतनी रात हो गई... कहां थे इतनी देर?
पति – बॉस के साथ डिनर कर रहा था
बीवी – क्या-क्या खाया?
पति – वही जो रोज़ घर पर खाता हूं...
बीवी- क्या मतलब?
पति- गालियां खाई...
-भोलू डॉक्टर के पास जाकर मजाक करता है...
भोलू- सर मुझे अजीब सी बीमारी लग गई है.
डॉक्टर- क्या?
भोलू- पूरी रात सोता रहता हूं मैं... इस वजह से दिन जागकर गुजारने पड़ते हैं.
डॉक्टर- एक काम करो तुम सारी रात धूप में बैठ जाओ, अगले दिन तुम स्वस्थ हो जाओगे.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है).