scorecardresearch
 

Funny Jokes: कितनी भी अंग्रेजी सीख लो कोई फायदा नहीं... वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

Viral Memes: हंसना, खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Viral Jokes: हंसना किसी थेरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है.
 

> हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिड़की न खटखटा,
मैं बन्द कमरे में बैठा हूं…. तूफान से सटा.
यहां कवि गर्लफ्रेंड को बता रहा है मिस कॉल मत देना, बीवी पास बैठी है.

 

> गांव के भोले लोग, शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गए,
अंदर गए तो इतने सारे सलाद के आइटम देखकर बाहर आ गए,
बाहर आकर एक बोला...
अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है...कटी धरी है.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

छात्र- मैडम, मे आई गो टू टॉयलेट?
टीचर- हिन्दी का पीरियड है, हिन्दी में पूछो.
छात्र- क्या मैं शौचालय चला जाऊं?
अब मैथ के पीरियड में छात्र- 
1,2,3,4 सूसू आई बार-बार. 

 


> चाहे कितनी भी अंग्रेजी सीख लो...
लेकिन
जब कुत्ता पीछे पड़ जाए तो हट-हट ही करना पड़ता है.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement