> सोनू- पापा, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा- बेटा तू तो करोड़ों का है...
सोनू- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर पापा ने सोनू पर चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया
> बेटा- मुझे शादी नहीं करनी! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी
> कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
> बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है
बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक बार सोनू की पत्नी ने उसकी एक टांग तोड़ दी...
सोनू टांग दिखाने अस्पताल गया...
वहां देखा तो दूसरे आदमी की दोनों टांगे टूटी हुई थी...
सोनू ने तपाक से कहा- क्या तुम्हारी दो-दो पत्नियां हैं!
> एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा
लड़की- बद्तमीज, क्या कर रहे हो?
गप्पू- ITI और आप?
> राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
रमेश- गूगल डार्लिंग
राकेश- ये कैसा नाम हुआ?
रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)