scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: जब दारू पीकर घर लौटा बेटा तो पापा ने ऐसे खोली पोल, पढ़ें वायरल चुटकुले

Funny Jokes
  • 1/8

मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए हंसना-मुस्कराना जरूरी है. इससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Joke
  • 2/8

> गर्लफ्रेंड- ऐसी बीवी को क्या कहेंगे, जो खूबसूरत हो, समझदार हो, हमेशा बात माने और कभी नाराज ना हो?
बॉयफ्रेंड- अफवाह.
 

Majedar Chutkule
  • 3/8

> चीकू- अरे ये लोग बार-बार बॉल को लात क्यों मार रहे हैं?
मीकू- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं .
चीकू- बॉल तो पहले से गोल है,और कितना गोल करेंगे.

Advertisement
Chutkule
  • 4/8

> अंकल- अरे बेटा ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है, क्या हुआ?
टीटू- कुछ नहीं अंकल बाइक से गिर गया चोट लग गई है.
अंकल - ओह हो बेटा 'दवा-दारु' ले ली?
टीटू- हां अंकल गिरने से पहले ही ली थी.

Majedar Memes
  • 5/8

> बेटा दारू पीकर घर वापस आया,
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा.
पापा- तूने फिर शराब पी?
बेटा- नहीं
पापा- तो फिर, सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है.

Memes
  • 6/8

> वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई?
महिला- जहर खाकर मर गए.
वकील- फिर इनके शरीर पर इतने सारे चोट के निशान कैसे?
महिला- पहले जहर खाने से मना कर रहे थे.
 

Facebook Memes
  • 7/8

> युवक- अकेले ही जोर-जोर से हंस रहा था. 
पड़ोसी- क्या बात बहुत खुश हो?
युवक - कल रात मेरे दोस्त शौंटी ने चुपके से मेरे फोन से मेरी गर्लफ्रेंड का नंबर ले लिया.
पड़ोसी- ओह फिर?
फिर क्या, कल रात से अपनी ही बहन को रोमांटिक मैसेज भेजे रहा है.

Joke
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement