> मंटू- पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया गया है.
पिता - क्या हुआ?
मंटू - गणित के मास्टर ने पूछा 5x8 कितने ? मैंने बोला- 40
पिता - तो?
मंटू- तब उसने पूछा 8x5 कितने?
पिता - तो पागल इसमें अंतर क्या है?
मंटू- बिलकुल, मैंने भी ऐसे ही कहा.
फिर क्या पापा ने मंटू के लगाए दो चार.
> एक डॉक्टर का पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब जम के शराब पीता था...
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझाते हुए कहा...
डॉक्टर- शराब का नशा आहिस्ता-आहिस्ता इंसान को मार देता है...
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया : तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.
> एक शहर की लड़की की शादी घरवाले गांव में करवा देते हैं,
लड़की की सास सुबह उठते ही और नई बहू से कहती है, गाय को चारा डाल आओ.
गाय के मुंह में झाग देखकर लड़की वापस आ गई.
सास बोली- क्या हुआ बहू?
लड़की बोली- गाय अभी कोलगेट कर रही है, मां जी.
> लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से - जानू, वो दिन जल्दी आने वाला है.
लड़की - तुम मुझे छोड़ तो नहीं दोगे?
लड़का -ऐसा बिल्कुल भी मत सोचना.
लड़की - मुझे रोज शॉपिंग कराओगे?
लड़का - हां बिल्कुल बहुत सारी.
लड़की - तुम्हारी जिंदगी में कोई और तो नहीं?
लड़का - नहीं बिल्कुल नहीं.
लड़की -मुझसे प्यार करते हो ना?
लड़का - हां डियर.
लड़की - ओह डियर.
सच्चाई जानने के लिए अब एक बार नीचे से ऊपर पढ़ते जाओ.
> आलसी सीटू- पापा प्लीज मेरे लिए एक गिलास पानी ला दोगे?
पापा- खुद उठ कर ले ले आलसी
लड़का- प्लीज, दे दो ना पापा
पापा - अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा
लड़का- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.
> नेहा- तुम्हारा भाई मंटू आजकल क्या कर रहा है?
मीता- एक फ्रिज-टीवी की दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है.
नेहा- ऐसा क्यों...?
मीता- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें