मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए हंसना-मुस्कराना जरूरी है. इससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है...
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप.
> टीटी ने मंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया.
टीटी- टिकट दिखाओ.
मंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.
टीटी- क्या सबूत है?
मंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
> चीकू- अरे ये लोग बार-बार बॉल को लात क्यों मार रहे हैं?
मीकू- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं .
चीकू- बॉल तो पहले से गोल है,और कितना गोल करेंगे.
> टोनी- डॉक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है.
डाक्टर-कितना पतला आता है?
टोनी- समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो.
डॉक्टर बेहोश.
> पिताजी- कहां हो बेटे?
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है.
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना
चिंटू हो गया हैरान और परेशान!
> पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
> एक आदमी अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूरकर देख रहा था...
पत्नी- इतने ध्यान से क्या देख रहे हो...?
पति- बस इसकी एक्सपायरी डेट देख रहा हूं...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)