जोक्स या चुटकुले इंसान की जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे आस-पास का माहौल पॉजिटिव बना रहता है. हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने से मानसिक उलझनें दूर होती हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.
घर मे बिखरे सामान को देखकर पति ने पत्नी से कहा...
पति- तुम दिनभर क्या करती हो ?
पत्नी- घर का काम खत्म करके लेखन कार्य करती हूं.
पति- आजकल क्या लिख रही हो ?
पत्नी- Nice DP, Awesome Pic, Wow
रमेश ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी, फिर बोला चीनी भी दे दो.
स्टोर मालिक- यहां चीनी नही मिलती.
रमेश- दवा पर लिखा है शुगर फ्री...
टीचर- मैंने तुम्हें थप्पड़ मारा इसका भविष्यकाल बताओ.
छात्र- आज छुट्टी के बाद आपको अपनी गाड़ी पंचर मिलेगी.
बॉस (अमित से )- ये शर्ट तुमने नई खरीदी है क्या ?
अमित- नहीं, भाई ने गिफ्ट की है.
बॉस- ओह...मैंने सोचा कि तुम्हें ज्यादा सैलरी तो नहीं दे रहा... फिर कैसे?
मोनू- पापा आपको कुछ समझाना चाहता था.
पापा- मुझे मत समझाओ ,मैंने दुनिया देखी है...
मोनू- मम्मी ,देखो पापा तुम्हारे बिना वर्ल्ड टूर करके आ गए हैं...
किसी महिला का ये कहना कि वह 5 मिनट में तैयार होकर आ रही है...
आदमी के ये कहने के बराबर है कि वह 5 मिनट में बाहर से घूमकर आ रहा है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)