हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान माना जाता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.
चंटु जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा.
पंटू- क्या हुआ, इतने खुश कैसे हो?
चंटु- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
पंटू- अरे वाह, क्या बात हुई?
चंटु- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है.
एक फिल्म अभिनेता पत्नी को अपनी फिल्म दिखाने ले गया.
पत्नी ने जब देखा कि उसका पति हीरोइन के साथ बड़े जोर-शोर से रोमांस कर रहा है तो उससे रहा नहीं गया.
पत्नी बोली- तुम मुझे तो कभी इस तरह प्यार नहीं करते, इसे क्यों कर रहे हो ?
अभिनेता- बोला इसे प्यार करने के मुझे पचास लाख मिले हैं.
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया.
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया.
20 रुपये की इस किताब का नाम था?
30 दिनों में डॉक्टर कैसे बने.
पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति (गुस्से में)- हां जान छोड़ो अब.
पत्नी- बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है.
मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना'.
बिल्लू- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं.
डॉक्टर (मरीज़ की पत्नी से)- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां.
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.
मरीज़- डॉक्टर मुझे अजीब बीमारी है. मुझे एक की जगह 2 दिखाई देते हैं.
डॉक्टर- घबराएं नहीं, पहले ये बताएं कि क्या आप चारों को एक ही बीमारी है?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें