scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

जब पत्नी ने पूछा- यह बताओ, मूर्ख तुम हो या मैं? पति का जवाब सुनते ही मुंह पर लगा ताला! 

Funny Jokes
  • 1/9

तनाव जीवन की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. परेशानियों से निकलने के लिए लोग कई तरह के प्रयास करते हैं, लेकिन यदि आप सुबह-शाम हंसने-खिलखिलाने की आदत डाल लें तो काफी हद तक तनाव दूर हो सकता है. आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.
 

Funny Jokes
  • 2/9

बेटे ने अपने पिता से पूछा - पिता जी, साढू भाई कौन सा रिश्ता होता है? 
पिता जी ने जवाब दिया- जब दो अंजान इंसान एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते है, तो आपस में साढू कहलाते हैं. 
बेटा चुप...

Funny Jokes
  • 3/9

पति से पत्नी ने पूछा- यह बताओ, मूर्ख तुम हो या मैं? 
पति- डियर, ये बात तो सभी जानते हैं कि तुम तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो, इसलिए कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख से शादी कर लो. 
पति की बात सुनकर पत्‍नी चुप!

Advertisement
Funny Jokes
  • 4/9

कक्षा टेस्‍ट के दौरान शिक्षक ने रमेश से पूछा- जल्‍द से 15 फलों के नाम बताओ. 
रमेश- लीची,आम, अमरूद. 
शिक्षक- वाह, और 12 फलों के नाम बताओ. 
रमेश- एक दर्जन केले!

Funny Jokes
  • 5/9

सुबह सुबह दफ्तर जाते वक्‍त चिंटू को बंटी ने कहा- रात भर मुझे नींद नहीं आई! 
इस पर चिंटू ने पूछा- लेकिन क्यों? 
बंटी ने कहा- रात भर सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं! 
चिंटू ने सिर पकड़ लिया...

Funny Jokes
  • 6/9

पिता-बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपये लेकर बाजार जाता था और राशन, सब्जी, दूध सब ले आता था. 
बेटा- पिताजी, अब जमाना बदल गया है, आज कल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं.

Funny Jokes
  • 7/9

रोजी अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई. 
दूसरे दिन...
रोजी- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए, 
बॉयफ्रेंड-चल पगली, कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा, मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं...

Funny Jokes
  • 8/9

संजू - (पंडित जी से) किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं? 
पंडित जी- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…

Funny Jokes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement