कहते हैं कि हंसी का डोज खुशहाल जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है. कुछ लोग व्यस्त समय के चलते चाहकर भी हंसी की यह डोज ले नहीं पाते. ऐसे लोगों के लिए हमारे पास है मजेदार जोक्स का खजाना. इसे पढ़कर आप हंसी से रूबरू होंगे और आपका दिन खुशनुमा हो जाएगा.
पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में उठा लिया…
पत्नी- क्या गुरुजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
पति- नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है…
अपने दुख खुद उठाओ.
पत्नी- सुनते हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगी.
पति (माथा पीटते हुए)- हे भगवान और मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रहा था.
एक आदमी अपने ससुराल गया…
सास ने सात दिन तक उसे…
पालक का साग खिलाया…
फिर आठवें दिन सास ने पूछा- बेटा क्या खाओगे?
दामाद- आप बस खेत दिखा दो.
मैं खुद चर आऊंगा…
मोनू- सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है.
सर- कौन सा सवाल है बेटा
मोनू- पहले बताइए आप मारेंगे नहीं.
सर- अरे नहीं बेटा
मोनू- सर छोटी abcd बड़ी ABCD से कितने साल छोटी है?
और फिर बस उसे मुर्गा बनना पड़ा.
नए साल पर पति से पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानो यही काफी है.
पत्नी- नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूंगी..
बंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन
इंसान रईस बनता जाता है…!
घंटु- वो कैसे…?
बंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आंखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…
महिला- बाबा मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है.
रिश्ते में प्यार बढ़ाने का कोई उपाय बताओ !
बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो.
रिश्ते में पहले जैसा प्रेम आ जाएगा !
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)