हंसी-मज़ाक चलता रहे तो लाइफ काफी आसान लगने लगती है. स्ट्रेस से भरपूर लाइफस्टाइल में हंसना बेहद जरूरी है. आपके बिजी शेड्यूल के बीच हम आपके लिए कुछ मज़ेदार जोक्स लाए हैं, जो आपका मन हल्का करेंगे. यहां आप ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ सकते हैं...
टीटू रोज स्कूल के लिए लेट हो जाता था,
एक दिन टीचर ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
टीटू- झुंड में तो गधे आते हैं मैम, शेर हमेशा अकेला ही आता है.
मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है?
दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था.
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता
हम अगर किसी के मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है.
अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं...
क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं.
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई.
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है.
पति- ...तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं.... जहर के घूंट पीता हूं, जहर के.
एक बार चींटी ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी.
थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया.
ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो.
चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है उसने कल मुझे आंख मारी थी...
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो.
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते
मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.
पापा- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा..
पापा हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?
बेटा- शुरू किसने किया था..
मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा...
बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है...
उसका मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है.
बेटा बोला- रहने दे मां, तू घबरा मत... वो शेल्फी ले रही है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)