मुंबई में रविवार रात शमीउल्ला नाम के एक शख्स की रहस्यमय हालातों में मौत हो गई. घटना के वक्त शमीउल्ला एक बारबाला के साथ लॉज के कमरे में था. बारबाला ने बताया कि शमीउल्ला ने जहर खाकर आत्महत्या की है जबकि पुलिस के मुताबिक शमीउल्ला के गले पर मोटा तार लिपटा था.