दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में महिलाओं के कटे बाल मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसने दहशत का माहौल पैदा कर दिया हैं. आखिर कौन काट रहा है औरतों के बाल आइए देखते हैं. लेकिन अगर ये चोटी काटने की एक अकेली वारदात होती, तो शायद बात इतनी बड़ी नहीं होती... लेकिन बाड़मेर की इस वारदात के बाद तो जैसे ऐसे वाकयों और वाकयों से साथ जुड़ते किस्सों की झड़ी लग गई. इस वारदात के बाद राजस्थान के ही नागौर, बीकानेर, जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान यानी मारवाड़ के कई इलाक़ों से ऐसे किस्से-कहानियों, वाकयों और अफ़वाहों की झड़ी सी लग गई.