देश के कई इलाकों में कटती चोटी की घटनाओं का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन हैरानी है कि इस प्रकोप में दिल्ली और भी जकड़ती जा रही है. ताजा मामला संगम विहार और नांगल राया का है. दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश भी कटती चोटी की चपेट में है. हालात ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं, क्योंकि कई शहरों में प्रभावित महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं.