साउथ दिल्ली एक इलाके में सास बहु के झगड़े के दौरान हुए एक दर्दनाक घटना सामने आई है. महिला ने अपने ढाई साल के मासूम को सीढीयों से नीचे फेंक दिया.यह घटना दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके की है। घर में लगे दो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए वीडियो में नजर आता है कि सोनू बिस्तर पर बैठी है, सास-ससुर से लड़ रही है. वहीं उसका बेटा अंशु बिस्तर पर उसके पास लेटा है.