लुधियाना में 6 टुकड़ों में मिली मासूम की लाश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. 17 जनवरी को लुधियाना के दुगरी में एक 9 साल के बच्चे दीपू का शव 6 टुकड़ों में मिला था. बच्चे का दिल स्कूल में फेंका मिला था. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है. हत्यारा 16 साल का पड़ोसी है. जिसने फिरौती के लिए बच्चे को अगवा किया था.फिरौती मिलने का प्लान फेल होने पर उसने 9 साल के मासूम की हत्या कर उसका शव 6 टुकड़ों में बांटकर स्कूल में ही फेंक दिया. देखिए रुह कांपने वाली कत्ल की कहानी.