scorecardresearch
 
Advertisement

मासूम बच्चियों का सीरियल गुनाहगार

मासूम बच्चियों का सीरियल गुनाहगार

वो जब-जब कपड़े बदलता उसके अंदर का इंसान अचानक शैतान बन जाता. पता नहीं उस जींस और टीशर्ट में ऐसा क्या था कि उसे पहनते ही वो मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाने स्कूल की तरफ चल पड़ता. 13 सालों में उसने करीब 600 बार कपड़े बदले और लगभग 700 मासूम बच्चियां उसका शिकार बनीं.13 साल से ये सिलसिला जारी था. इन 13 वर्षों में वो 600 बार दिल्ली आया और 700 बार उसने ये जींस और टीशर्ट पहनी और जब-जब पहनी तब-तब दिल्ली-एनसीआर की कोई ना कोई मासूम बच्ची हैवानियत का शिकार जरूर बनी.

Advertisement
Advertisement