चीन के 40000 हजार सैनिक पूर्वी लद्दाख में कुंडली मारकर बैठे हैं. कहने को 30 जून की बातचीत में वो मान गया था कि वास्तविक नियंत्रण रेखा से उसके सैनिक हटेंगे. हटे भी. पेंगोंग में फिंगर 4 से फिंगर 5 पर जाकर रुक गया चीन. लेकिन वो फिंगर 5 पर अपनी ऑब्जर्वेशन पोस्ट बनाने में लगा है. इतना ही नहीं, गोगरा पोस्ट से भी पीछे हटने को तैयार नहीं चीन. महज हॉट स्प्रिंग से ही थोड़ा पीछे हटा है चीन. चीन का एयर डिफेंस सिस्टम भी एलएसी के एकदम नजदीक तैनात है. क्या युद्ध ही चाहता है चीन? अगर नहीं तो जाते-जाते क्यों रुका चीन? अगर नहीं तो पैंगॉन्ग में फिर क्यों अड़ा चीन? देखें ये रिपोर्ट.