पश्चिम बंगाल में हर दौरे से पहले मंदिरों स्मारकों श्रद्धास्थलों और महापुरुषों को समर्पित स्थानों पर बीजेपी के कद्दावर नेताओं का जाना शाह की रणनीति का पहला पड़ाव है. ये पश्चिम बंगाल के लगभग 70 प्रतिशत हिंदुओं से खुद को जोड़ने की कोशिश है. उससे भी ज्यादा ये कोशिश पश्चिम बंगाल के स्वाभिमान के साथ बीजेपी के खड़े होने का अहसास कराना है. ममता बनर्जी से नाराज नेताओं को बीजेपी में लगातार शामिल कराना, दरअसल ममता बनर्जी पर लोगों के विश्वास के दुर्ग को चकनाचूर करना है. एक तो बीजेपी के पास जनसमर्थन वाले नेता जुड़ते हैं दूसरे ये संदेश जाता है कि दीदी के काम से उनके ही लोग संतुष्ट नहीं. देखें वीडियो.