नए आर्मी चीफ ने रविवार को पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है. सेना दिवस के मौके पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि, एलओसी पर नापाक हरकत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारे प्रतिद्वंदी हमारी ताकत को पहचानते हैं. इस बीच जवानों के वीडियो सोशल मीडिया में आने पर रावत ने कहा कि इससे सैनिकों का मनोबल गिरता है. अनुशासन हर हाल में बनाए रखे जाना चाहिए. इससे पहले सेना के स्थापना के 69वें साल के जश्न के मौके पर आर्मी चीफ रावत ने परेड की सलामी ली और अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को याद किया.